Hindustanmailnews

नदी ने खुद रास्ता बदला, अतिक्रमण नहीं : सरकारब्लैक बेसाल्ट नदियां रास्ते नहीं बदलतीं : एनजीटी

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बेतवा की सबसे प्रमुख सहायक नदी कलियासोत के किनारों पर अतिक्रमण के मामले में राज्य सरकार और नगर निगम के रवैये पर सख्त नाराजगी जताई है। सुनवाई के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों ने आदेश का पालन नहीं करने के पीछे तर्क दिया कि नदी किनारे लोगों ने अतिक्रमण नहीं किया है, बल्कि नदी ने ही अपना रास्ता बदल लिया है, इस कारण ऐसी स्थिति बन रही है।
जस्टिस की जूरी ने अफसरों के इस जवाब पर लताड़ लगाते हुए कहा कि हमें बेवकूफ मत बनाइए, ब्लैक बेसाल्ट के किनारों वाली नदियां कभी अपने रास्ते नहीं बदलती हैं। नदियों के रास्ते बदलने के मामले मैदानी क्षेत्रों में सामने आते हैं, जबकि भोपाल ब्लैक बेसाल्ट रॉक वाला पठारी क्षेत्र है।
विकसित करना था ग्रीन बेल्ट- एनजीटी ने पांच साल पहले नदी की जमीन से अतिक्रमण हटाकर दोनों ओर 33-33 मीटर ग्रीन बेल्ट विकसित करने का आदेश दिया था। लेकिन, इस आदेश का पालन नहीं होने पर दायर एग्जीक्यूशन पिटीशन पर सुनवाई के दौरान एनजीटी ने राज्य शासन को कहा है कि एक माह के अंदर नदी के राजस्व नक्शे के हिसाब से सीमांकन कर नदी की बाउंड्री फिक्स की जाए। इसके बाद 31 दिसंबर तक सभी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाए। हालांकि, आदेश अभी अपलोड नहीं हुआ है। संभवत: सोमवार तक आदेश जारी हो सकते हैं। एनजीटी ने 10 जनवरी 2024 तक राज्य सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights