Hindustanmailnews

जिस जगह मोदी ने रविदास मंदिर की आधारशिला रखी, वहीं से कांग्रेस का शंखनाद…..

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को 15वें ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। वो भारतीय समय के मुताबिक शाम करीब 5:15 बजे साउथ अफ्रीका पहुंचेंगे।
चीन काफी पहले से ब्रिक्स संगठन में और देशों को जोड़कर इसका विस्तार करना चाहता है। वह इस संगठन में पाकिस्तान, ईरान जैसे देशों को भी शामिल करना चाहता है। हालांकि, भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान इस संगठन का हिस्सा बने।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्रिक्स समिट में शामिल होंगे। ऐसे में पीएम मोदी की उनसे मुलाकात हो सकती है। दरअसल ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील भी शामिल हैं। पीएम मोदी इसके बाद 25 अगस्त को ग्रीस के दौरे पर जाएंगे।
चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट में कई सारे देश शामिल हैं, लेकिन भारत नहीं है। ब्रिक्स में चीन को भारत भी मिल रहा है और ग्लोबल साउथ के दूसरे देश भी मिल रहे हैं। ऐसे में चीन ये चाहता है कि ज्यादा सदस्य जोड़कर वो उन्हें अमेरिका के खिलाफ अपने गुट में शामिल कर सके, जबकि भारत, साउथ अफ्रीका और ब्राजील का मानना है कि अगर विस्तार होता है तो वो संतुलन के साथ किया जाए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights