Hindustanmailnews

जिला मलेरिया कार्यालय इंदौर में पदस्थ है धमकीबाज

हिन्दुस्तान मेल के पत्रकार को जान से मारने की धमकी………………..

एक पत्रकार अपना पूरा जीवन सत्य को जनता तक पहुंचाने में लगा देता है। वह हर मामले की गहराई से जांच-पड़ताल करता है और सत्य को कई परतों के नीचे से ढूंढ़ लाता है, लेकिन कई बार इस कारण उसके जीवन पर संकट मंडराने लगता है। वह लोग जिनके दामन पर दाग है, वह उसके दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे ही हिन्दुस्तान मेल के पत्रकार देवेंद्र वाघमारे के साथ हुआ। उन्हें एक सरकारी मुलाजिम ने जान से मारने की धमकी दी। यह रिपोर्टर स्वास्थ्य विभाग में हो रही नियुक्ति में गड़बड़ी की जानकारी लेने गए थे।
बता दें कि वाघमारे ने सूचना का अधिकार के तहत सीएमएचओ कार्यालय और मलेरिया एवं आरसीएच, एनएचएम में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी की नियुक्ति की जानकारी के लिए 26 मई 2023 को आवेदन दिया था, जिसके तहत कार्यालय ने अवलोकन के लिए 26 जून 2023 को सुनिश्चित किया और इस बारे में सूचित करने के लिए नोटिस जारी किया। तय तारीख को कार्यालय द्वारा दिए गए समय के अनुसार पत्रकार ने अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति का निरीक्षण किया। पड़ताल के दौरान पत्रकार ने कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित प्रमाणित रिकॉर्ड मांगा।
इस पर सुपीरियर फील्ड वर्कर चतुर्थ श्रेणी के पद पर एंटी लार्वा स्कीम जिला मलेरिया कार्यालय इंदौर में नियुक्त सूरज कुमार कटारे को गुस्सा आ गया और अनाप-शनाप कहने लगा। जब 31 जुलाई 23 को पत्रकार फिर से वहां गया तो उन्होंने देखा कि कटारे अपनी ड्यूटी के समय ही शराब पीकर स्थापना शाखा तीसरी मंजिल रूम नंबर 305 में स्थापना शाखा के प्रभारी से पत्रकार द्वारा मांगी गई जानकारी के खिलाफ भड़कते हुए पत्रकार का नाम लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। साथ ही पत्रकार को जान से मारने और घर से उठाने की बात करने लगा। इस पर पत्रकार ने बीएस सैत्या (सीएमएचओ) को एक लिखित आवेदन देकर उस कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights