बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। चंदू चैंपियन के साथ कार्तिक आर्यन पहली बार निर्देशक कबीर खान के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी एक खिलाड़ी की असाधारण असल जीवन की कहानी है, जिसमें उसकी कभी हार न मानने की भावना को दर्शाया गया है। कार्तिक इस फिल्म में चंदू का किरदार निभाएंगे। चंदू चैंपियन के पोस्टर में कार्तिक छोटे बाल और भारत का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिख रहे हैं। फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।