Hindustanmailnews

गैरेथ डेलानी, फिओन हैंड की वापसी 18 अगस्त को होगा पहला मुकाबला

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर 18 अगस्त से टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। टीम इंडिया पहले ही टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर चुकी है। आयरलैंड की आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालिफाई करने के बाद पहली सीरीज है।
गुरुवार को आयरलैंड ने टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में अनुभवी लेग स्पिनर गैरेथ डेलानी की वापसी हुई है, जो जून में लगी कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर बाहर चल रहे थे। 25 साल आॅलराउंडर फिओन हैंड भी वापसी कररहे हैं, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में अपना टी-20 डेब्यू किया था और इस साल जून में अपना पहला टेस्ट खेला था

आयरलैंड दौरे पर द्रविड़ नहीं, लक्ष्मण होंगे कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को आयरलैंड दौरे से आराम दिया जाएगा। द्रविड़ के साथ बैटिंग और बॉलिंग कोच भी आयरलैंड नहीं जाएंगे। इनकी जगह एनसीए मेंबर्स टीम इंडिया के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर हेड कोच रहेंगे।
रोहित, कोहली, पंड्या जैसे सीनियर्स को आराम : भारतीय सिलेक्टर्स ने आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे लगभग सभी सीनियर्स को आराम दिया है, जबकि तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे आईपीएल स्टार्स को टीम में मौका दिया गया है। इन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights