दिल्ली से सटे हरियाणा में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। नूंह से शुरू हुआ बवाल अब गुरुग्राम के बाद पलवल जिले तक पहुंच गया है। राज्य के उस हिस्से में लगातार हिंसा का दौर देखने को मिल रहा है।
बुधवार को पलवल में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। दरअसल मंगलवार देर रात उपद्रवियों ने शहर में स्थित एक मस्जिद पर हमला कर उसमें जमकर तोड़फोड़ की। यहीं नहीं मस्जिद पर पेट्रोल बम फेंके गए।
जिससे मस्जिद को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में डर और तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस तोड़फोड़ को लेकर हिंदू संगठनों ने दावा किया कि, धार्मिक स्थल से जुड़े समुदाय के लोगों ने ही खुद अपने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की है।
पुलिस ने एक अगस्त की रात को मौके से रामनगर के रहने वाले मोहित, मयंक, निरंजन, पवन, सागर और खैर (उप्र) के रहने वाले दिनेश को मौके से पकड़ लिया। जबकि पांच दर्जन के करीब बवाली मौके से फरार हो गए। सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा को लेकर जिला के विभिन्न थानों में 250 अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। होडल की मस्जिद में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे छह युवकों को भी पुलिस द्वारा मौके से पकड़ लिया गया।इस घटना के बाद पलवल में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस की टीमें सुबह से ही लगातार गश्त कर रही हैं।