हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। बीजेपी नेता मनोज मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला को भी आड़े हाथों लेते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मनोज मिश्रा ने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर 10 सवाल विधायक संजय शुक्ला से किए हैं। मनोज मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव के दौरान संजय शुक्ला ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई तरह की घोषणाएं की थीं, वे आज तक विधायक द्वारा पूरी नहीं की गई हैं, जिसमें उनके द्वारा जो 600 बोरिंग करने की घोषणा की गई थी, वह भी अधूरी रह गई तो वहीं क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की भी घोषणा संजय शुक्ला द्वारा की गई थी, लेकिन वह भी विधायक संजय शुक्ला द्वारा पूरा नहीं किया गया है, साथ ही जिस तरह से आजकल श्रवण कुमार बनकर अपने क्षेत्र की महिलाओं और अन्य लोगों को धार्मिक यात्रा करवा रहे हैं, वह भी उनका राजनीतिक स्टंट है, क्योंकि महिला और लोगों को धार्मिक यात्रा पर ले जा रहे हैं, उनसे किराए के रूप में 15 सौ रुपए एक व्यक्ति से ले रहे हैं, जबकि वहां पहुंचने का और वापस आना मात्र आठ रुपए में हो जाता है और ट्रिप में तकरीबन 300 से 400 महिलाओं को अपने साथ ले जाते हैं… इस तरह से यह धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि संजय शुक्ला की बिजनेस यात्रा है, जिसके माध्यम से भी वह पैसा कमा रहे हैं तो वहीं मनोज मिश्रा ने तो उनके समाज कन्यकुब्ज ब्राह्मण समाज को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। मनोज मिश्रा का कहना था कि जिस तरह से कन्यकुब्ज समाज ने अपने पैसों से समाज के विकास और उत्थान के लिए कई जगह पर जमीन खरीदी और वहां पर कई तरह की धर्मशाला और स्कूल गरीब ब्राह्मण बच्चों के लिए संचालित होते थे, लेकिन आज संजय शुक्ला और उनके गुर्गों द्वारा उन संपत्ति का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है तो वहीं संजय शुक्ला भाई-भतीजावाद के इतने हितैषी हैं कि वह उनके पिता की गद्दी पर बिना चुनाव के ही समाज की सर्वसमिति से अध्यक्ष निर्वाचित हो गए… तो वहीं मनोज मिश्रा ने तो संजय शुक्ला को फोटोबाज नेता कहते हुए यह भी कहा कि इस बार ब्राह्मण ही उनके खिलाफ हैं और महापौर चुनाव के दौरान उन्होंने उनकी विधानसभा में उनका हश्र देख लिया है कि किस तरह से जनता ने उन्हें बीस हजार से अधिक मतों से हराया था। फिलहाल मनोज मिश्रा ने संजय शुक्ला को चुनौती देते हुए यह भी कहा कि यदि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं तो वह खुले मंच पर आकर मुझे इन 10 सवालों के जवाब दे दे।