हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
देश की नंबर वन सीमेंट कम्पनी अल्ट्राटेक ने अपना सालाना सर्वोच्च विक्रय अवॉर्ड फंक्शन इस बार अबू धाबी की प्रसिद्ध होटल कोनराड एतिहाद टॉवर्स में किया, जिसमें कंपनी के सभी डीलर मौजूद रहे। इस अवॉर्ड को लगातार 27 वर्षों से इंदौर गट्टानी इंटरप्राइजेस प्राप्त करता आया है। इस वर्ष भी ये खिताब गट्टानी इंटरप्राइजेस के नाम ही रहा।
अल्ट्राटेक अधिकारियों द्वारा अभिनंदन अवॉर्ड-2023 अबू धाबी में गट्टानी इंटरप्राइजेस हेमन्त गट्टानी, राजेश गट्टानी, वीणा गट्टानी, लता गट्टानी को अल्ट्राटेक नार्थ जोन हेड राजू अंकलेसरिया एवं रीजनल हेड पार्थ भट्टाचार्य द्वारा दिया गया। गट्टानी इंटरप्राइजेस के डायरेक्टर हेमन्त गट्टानी ने बताया कि ये सब ईश्वर की कृपा एवं उनके बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद है, वहीं गट्टानी इंटरप्राइजेस के एक और डायरेक्टर राजेश गट्टानी ने बताया कि इस कामयाबी के पीछे पूरे स्टाफ की मेहनत और शहर की जनता से मिला आशीर्वाद और प्यार है।