Hindustanmailnews

क्राइम ब्रांच ने सट्टे के कंट्रोल रूम पर दी दबिश

इंदौर। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित सलाहकार कॉलोनी में आॅनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर मौके से 4 मोबाइल, 4 कम्प्यूटर, सीपीयू, एक लैपटॉप सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, जिसमें मैनेजर विशाल सोलंकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था उक्त स्थान को कंट्रोल रूम बना रखा है, जहां से 300 से अधिक लोकेशन पर आईडी पासवर्ड भेजकर आॅनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था, जिसमें बाकायदा हर जीत से लेकर लेखा-जोखा तक कर किया जा रहा था। ाकड़े मैनेजर ने बताया कि इसमें राहुल चौधरी, सचिन सिंह, विजय, राज सिंह, राजेश लालमणि को भी पकड़ा गया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights