भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। एशिया कप के मुकाबले 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसमें केवल चार लीग मैच ही पाक में होंगे और बाकी सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें भारत-पाक मैच को लेकर जबरदस्त आकर्षण है। इसके सबसे महंगे टिकट की कीमत 25 हजार रुपये है। इसमें भारत और पाक को एक ही समूह में रखा गया है।
इस टूर्नामेंट के टिकट पीसीबी डॉट बुकमी डॉट पीके पर जाकर खरीदे जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट 3 वर्ग में उपलब्ध हैं। इसमें सबसे महंगा टिकट 300 डॉलर (करीब 25 हजार रुपये) का है। ये सभी टिकट बिक गये हैं। वहीं 125 डॉलर (लगभग 10 हजार रुपये) के टिकट भी बिक गये हैं। वहीं सबसे कम 30 डॉलर (तकरीबन 2500 रुपये) के टिकट अभी शेष हैं। इस प्रकार देखा जाये तो महंगे टिकट हाथों हाथ बिक गए हैं। उल्लेखनीय है कि एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं। भारत और नेपाल का मुकाबला 4 सितंबर को होगा। इस मैच का सबसे महंगा टिकट केवल 4200 रुपये का है। इस प्रकार देखा जाये तो भारत और पाकिस्तान के मैच से इसकी कीमत 21 हजार रुपये कम है। इससे पता चलता है कि क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के मैच का क्या महत्व है।