स्टार भारतीय शटलर एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन सोमवार को डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स इवेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। प्रणय ने फिनलैंड के कैले कोलजोनेन को 24-22, 21-10 और सेन ने मॉरीशस के जॉर्जेस जूलियन पॉल को 21-12, 21-7 से सीधे गेम में हराया। दूसरी ओर भारत के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत मेंस सिंगल्स के पहले दौर में जापान के 14वें वरीय केंटा निशिमोतो से 47 मिनट के संघर्ष में 14-21, 14-21 से हारकर बाहर हो गए।
प्रणय ने खेला रोमांचक मुकाबला-प्रणय और कोलजोनेन के बीच मैच शुरुआती गेम में कड़ी टक्कर में तब्दील हो गया और फिनिश खिलाड़ी ने जल्द ही 8-4 की बढ़त बना ली। लेकिन प्रणय ने लगातार सात पॉइंट्स जीत कर ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली। प्रणय ने गेम जारी रखा और जीत हासिल की। दूसरे गेम की शुरुआत बराबरी पर हुई और प्रणय एक समय 6-5 से मामूली बढ़त पर थे। इसके बाद भारतीय ने जल्द ही ब्रेक पर सीधे स्मैश के साथ छह अंकों की बढ़त बना ली। प्रणय ने फिनलैंड के कैले कोलजोनेन को 24-22, 21-10 से हराया।
25 मिनट में जीते सेन- सेन को अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने पहले गेम में 11-3 की बढ़त बना ली और हालांकि पॉल इसे 8-12 करने में सफल रहे, लेकिन भारतीय ने जल्द ही शानदार प्रदर्शन कर गेम अपने नाम कर लिया। सेन ने दूसरे गेम में एकतरफा 13-2 की बढ़त हासिल कर ली। आखिर में सेन ने 21-7 से मैच अपने नाम कर लिया। सेन ने मॉरीशस के जॉर्जेस जूलियन पॉल को 21-12, 21-7 से हराया।
रोहन और रेड्डी बाहर- इससे पहले, 33वीं रैंकिंग वाले रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने 59 मिनट तक चले मैच में स्कॉटलैंड के एडम हॉल और जूली मैकफेरसन से 14-21, 22-20, 18-21 से हार गई।