हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
इंदौर हमें जी जान से प्यारा है और देश का सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान बने यह संकल्प हमारा है… हम यह भी संकल्प लेते हैं कि सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान से कम हम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे। यह संकल्प इंदौर उत्थान अभियान द्वारा आयोजित राजवाड़ा स्थित माता देवी अहिल्या की प्रतिमा के समक्ष समाजसेवियों और प्रबुद्धजन ने लिया।
इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर ना हो… गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात आज से 125 वर्ष पूर्व होलकर राज्य के तत्कालीन महाराजा तुकोजी राव तृतीय, तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री सर सिरेमल बाफना तथा विश्व के जाने-माने प्लानिंग विशेषज्ञ पैट्रिक गिडीज के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई, जिनके वृहद दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप आज इतने वर्षों पश्चात भी आबादी की दृष्टि के हिसाब से इंदौर देश का सबसे बेहतरीन शहर है।
इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- मैं इस पवित्र अभियान से प्रारम्भ से ही जुड़ा हुआ हूं और आश्वस्त करता हूं कि इंदौर का सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान बने। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मार्च-2023 को देश के जाने-माने अर्बन प्लानर्स को संबोधित करते हुए वीडियो भई दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि सुव्यवस्थित रूप से विकसित शहर ही भविष्य के भारत के भाग्य का निर्धारण करेंगे।
शहर केलिए करना पड़ेगी चिंता – इस अवसर पर इंदौर उत्थान अभियान के अध्यक्ष अजीतसिंह नारंग ने भी आबोहवा और मास्टर प्लान पर अपनी बात रखी। नारंग ने कहा कि हम शासन से बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि इंदौर का मास्टर प्लान बनाए जाने के पूर्व संविधान के 74वें संशोधन के अनुसार वृहद दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इंदौर महानगर का महानगरीय क्षेत्रफल घोषित किया जाए और और उसमें अनुशंसित सभी महानगरीय व्यवस्थाएं कायम की जाएं, ताकि आने वाले कल में जब इंदौर मेगा सिटी के रूप को धारण कर लेगा, तब आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को जमीन पर मूर्त रूप देने हेतु अरबों-खरबों रुपए की तोड़फोड़ नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा- इंदौर दम-घोंटू शहर के रूप में कहीं परिवर्तित नहीं हो जाए… यह भी चिंता नहीं करना पड़ेगी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रमेश मंगल द्वारा किया गया। प्रार्थना गीत सुरेश हरियानी ने प्रस्तुत किया। आभार प्रसिद्ध सेवाभावी समाजसेवी श्रीकृष्ण कुमार अष्ठाना ने माना।