Hindustanmailnews

आयुष्मान और अनन्या आए शहर

भारत में तीसरी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती मल्टीप्लेक्स चेन मिराज सिनेमाज ने आज इंदौर में मिराज सिनेमा वेलोसिटी ककक में अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ की स्टार-स्टडेड टीम का स्वागत किया। 2019 की कॉमेडी-ड्रामा ‘ड्रीम गर्ल’ के इस सीक्वल ने पहले ही अपने ट्रेलर और गानों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। फैंस और क्रिटिक्स द्वारा भी इसे खासा पसंद किया जा रहा है। ड्रीम गर्ल-2 आयुष्मान की बेहद सफल फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। आयुष्मान ने करमवीर नामक एक व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो वित्तीय संघर्षों के कारण एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है और कॉल पर एक महिला होने का नाटक करता है। 25 अगस्त को ड्रीम गर्ल-2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights