आयुष्मान खुराना जल्द ही ‘ड्रीम गर्ल-2’ में नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने रियल ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी से मुलाकात की, जिसका एक वीडियो आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आयुष्मान 1977 की फिल्म ड्रीम गर्ल के सॉन्ग ‘ड्रीम गर्ल’ पर हेमा के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए।
वीडियो में आयुष्मान हेमा के साथ हाथों में हाथ डालकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हेमा लाइट पिंक साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- इस पल के लिए आभारी हूं। वीडियो सामने आते ही फैंस हेमा मालिनी की खूबसूरती की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सचमुच वह एक ड्रीम गर्ल हैं। मैम के लिए बहुत सारा सम्मान। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह 74 साल की हैं। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह! बहुत सुन्दर लग रही हैं। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ इसी महीने 25 तारीख को रिलीज होगी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ड्रीम गर्ल-2 में आयुष्मान एक बार फिर पूजा बनकर फैंस को हंसाएंगे। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अन्नू कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।