Hindustanmailnews

हरियाणा हिंसा : उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा… इमाम की हत्या के आरोपियों के पक्ष में महापंचायत

नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को घेरा है। गृहमंत्री को उन्होंने कन्फ्यूज करार दिया तो हर व्यक्ति को सुरक्षा न देने के बयान को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है। साथ ही बगैर दोषी करार दिए बुलडोजर चलाने को लेकर सवाल उठाए हैं। उदयभान कांग्रेस नेता लखन सिंगला की ओर से रामकथा के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होने फरीदाबाद आए थे।
उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने फरीदाबाद व पलवल जिले में इंटरनेट बंद होते नहीं देखा था। कांग्रेस की मांग है कि नूंह की हिंसा की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में की जाए। उदयभान ने सीएम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान की शपथ लेने वाले सीएम की अपने हर नागरिक को सुरक्षा देना जिम्मेदारी होती है, लेकिन वह कह रहे हैं कि हर एक व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकते। जब शासन का प्रमुख व मुख्यमंत्री इस तरह की बात करेगा तो सुरक्षा कौन करेगा? इसका मतलब वे शासन करने के योग्य नहीं हैं।

बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राज्य सरकार के बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट का आदेश आते ही डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई से रोक दिया। सरकार की डिमोलिशन ड्राइव का हाईकोर्ट ने सुओ-मोटो लिया था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने रोक के आदेश दिए। नूंह में पिछले 4 दिन से तोड़फोड़ की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान 753 से ज्यादा घर-दुकान, शोरूम, झुग्गियां और होटल गिराए जा चुके हैं। प्रशासन ने इन्हें अवैध बताते हुए कहा कि इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे। नूंह में अब तक प्रशासन ने 37 जगहों पर कार्रवाई कर 57.5 एकड़ जमीन खाली कराई।

इमाम की हत्या के आरोपियों के पक्ष में महापंचायत, एसआईटी की मांग
गुरुग्राम में तिगरा गांव में महापंचायत के बाद गठित एक समिति ने इमाम की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी की मांग की। कमिटी ने दावा किया कि हमले को लेकर गांव के कुछ युवकों को बलि का बकरा बनाया गया है। पुलिस आयुक्त और उपायुक्त को दिए ज्ञापन में समिति ने मस्जिद पर किए गए हमले के कारणों की जांच करने की भी मांग की है। एक अगस्त की तड़के भीड़ ने गुरुग्राम में सेक्टर 57 की अंजुमन मस्जिद पर हमला कर दिया था जिसके बाद गांव के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights