तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी के साथ-साथ भारत और पाक्तिस्तान के बीच खिंची पुरानी दुश्मनी की दीवार पर बेस्ड फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स आॅफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने पांचवें दिन छप्पर फाड़कर कमाई की है और स्वतंत्रता दिवस पर डंका पीट डाला है।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स आॅफिस पर इंडियन सिनेमा के इतिहास में स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ‘गदर 2’ की गरज दूर तक जा रही है और फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने पांचवें दिन स्वतंत्रता दिवस पर ऐसी दहाड़ लगाई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 22 साल पहले बनी फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल ‘गदर 2’ बॉक्स आॅफिस पर चमत्कार साबित होगी, ये शायद पहले किसी ने नहीं सोचा होगा।
फिल्म को पांचवें दिन हॉलीडे यानी स्वतंत्रता दिवस का भरपूर फायदा मिला। यही वजह है कि ‘गदर 2’ ने बम्पर कमाई करते हुए मंगलवार के दिन बॉक्स आॅफिस पर तहलका मचा डाला। आज तक शायद ही पहले कभी हुआ हो कि फिल्म ने मंगलवार के दिन अपने ओपनिंग या फिर संडे से अधिक कमाई की है, लेकिन इस बार ‘गदर 2’ ने ये भी कर दिखाया है। सनी देओल की इस फिल्म ने पांचवें दिन करीब 55.5 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉक्स आॅफिस पर इतिहास रच डाला है।
फिल्म 75 करोड़ की कर सकती थी कमाई
बॉक्स आॅफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टिकट खिड़की पर ऐतिहासिक नजारा दिखा। इस खास दिन पर दोपहर के शो के लिए टिकट भी नहीं अवेलेबल थे। अगर इस वक्त सिनेमाघरों में ये सिंगल रिलीज फिल्म होती तो माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई ओएमजी 2’ को मिलाकर उससे अधिक होती।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 75 करोड़ रुपये की भी कमाई कर सकती थी। स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति वाली फील को लेकर इस फिल्म के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखा और यही वजह है कि भीड़ हर दिन की तुलना में मंगलवार को सिनेमाघरों के बाहर सबसे अधिक नजर आई।