Hindustanmailnews

स्लो ओवर रेट : इंग्लैंड के 19 और आॅस्ट्रेलिया के 10 रेटिंग पॉइंट काटे

द ऐशेज सीरीज ड्रॉ रहने के बाद भी इंग्लैंड-आॅस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारी नुकसान हुआ है। आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के कारण दोनों टीमों के रेटिंग पॉइंट्स में कटौती की है। आईसीसी ने इंग्लिश टीम के 19 और आॅस्ट्रेलियाई टीम के 10 रेटिंग पॉइंट्स काटे हैं।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, टेस्ट में तय समय के बाद हर ओवर में एक रेटिंग पॉइंट की कटौती होती है। द ऐशेज सीरीज में इंग्लैंड ने 19 ओवर देरी से फेंके। इसलिए पर उस पर 19 अंकों की कटौती हुई है, जबकि आॅस्ट्रेलिया ने 10 ओवर देरी से फेंके हैं। इस कटौती के बाद इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल के 5वें और आॅस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान टेबल के टॉप पर आ गया है।
दोनों टीमों पर मैच फीस का फाइन भी लगाया- इंग्लैंड-आॅस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की ऐशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। आईसीसी ने दोनों टीमों पर मैच फीस का फाइन भी लगाया है, जबकि बेन स्टोक्स की टीम पर पहले टेस्ट मैच में 10 फीसदी फाइनल लगाया गया। साथ ही आॅस्ट्रेलिया की मैच फीस पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
हर एक ओवर पर एक पॉइंट्स की कटौती- टेस्ट में हर टीम को एक दिन में 90 ओवर फेंकने होते हैं, यदि कोई टीम तय समय तक 90 ओवर्स नहीं फेंक पाती है, तो उस पर दंड के रूप में पेनाल्टी लगाई जाती है। दरअसल, आईसीसी के वर्तमान नियम के अनुसार, हर ओवर की देरी में एक रेटिंग पॉइंट्स की कटौती होती है। चैंपियनशिप में एक मैच जीतने पर 12 अंक मिलते हैं, जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों में 4-4 अंक बांटे जाते हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights