Hindustanmailnews

सौंसर बनेगा टूरिज्म हब, 6 फेज में होगा निर्माण, सीएम शिवराज रखेंगे आधारशिला…………

314 करोड़ से बनेगा कॉरिडोर, कमलनाथ के क्षेत्र में हनुमान लोक………………………….

महाकाल लोक के बाद अब मध्यप्रदेश में भव्य हनुमान लोक नजर आएगा। भाजपा पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हनुमान लोक को आकार देने जा रही है। सौंसर के जाम सांवली हनुमान मंदिर में अलौकिक हनुमान लोक आकार लेने जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 314 करोड़ की लागत से करीब 30 एकड़ में इसका निर्माण करवा रहा है, जिसकी आधारशिला मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज रखेंगे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के कार्यपालन यंत्री राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमान लोक के निर्माण की जिम्मेदारी एमके इंजीनियरिंग, भोपाल के जिम्मे है। यह वही कंपनी है, जो सलकनपुर धाम के विकास कार्य का काम देख रही है। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर 6 फेज में हनुमान लोक कॉरिडोर का काम होगा। फर्स्ट फेज में 35 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम किया जाएगा। पहले फेज में ही दो बड़े कॉरिडोर का निर्माण होगा। इसमें हनुमानजी के बाल रूप का चित्रण होगा। किष्किंधा से लेकर सूर्यदेव से जुड़ी कहानियों तक को यहां हाईटेक तकनीकी से दर्शाया जाएगा। महाकाल लोक की तर्ज पर हनुमान लोक कॉरिडोर में 9 फाइबर की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा भक्तों की संख्या को देखते हुए पार्किंग को भी बड़ा रूप दिया जाएगा। त्योहारी सीजन में लाखों भक्तों की यहां आवाजाही रहती है। इस कारण 400 दो पहिया और 400 चारपहिया वाहनों के हिसाब से करीब डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
सौंसर बनेगा टूरिज्म हब
छिंदवाड़ा का सौंसर क्षेत्र धार्मिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। हनुमान लोक बनने के बाद जाम सांवली मंदिर में भक्तों की तादात् बढ़ेगी। भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी होने से इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन हब के रूप पहचान मिलेगी। ऐसे में यहां पर रेस्टोरेंट समेत अन्य कई प्रकार की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। ट्रैवल इंडस्ट्रीज को भी बढ़ावा मिलेगा।
1 किमी दूर जाम नदी पर बनेगा घाट- पहले चरण का काम पूरा होने के बाद हनुमान लोक के दूसरे फेज का काम शुरू होगा। इसमें मंदिर से एक किमी दूर स्थित जाम नदी पर एक घाट का निर्माण होगा। घाट पर चेंजिंग रूम भी विकसित होगा। जाम सांवली हनुमान मंदिर का पिछले लगभग 3 वर्षों से निर्माण कार्य बंद था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights