हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। सुखदेव नगर मेन 60 फीट वीआईपी रोड येवलेचाय की दुकान के पिछले वाली गली में सुखदेश्वर महादेव मंदिर को सावन सोमवार पर केदारनाथ मंदिर का स्वरूप दिया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात 8 बजे भव्य आरती हुई।
फोटो- विवरण: बसंत सोनी