Hindustanmailnews

सीएम शिवराज के सामने गिरा स्वागत मंच, हादसे में 5 लोगों के पैर फ्रैक्चर

नीमच के मनासा में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रोड-शो में हादसा हो गया। उनके सामने ही उनके स्वागत के लिए लगाया गया मंच गिर पड़ा। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। सभी के पैरों में फैक्चर होने की बात सामने आई है। घायलों को नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान सीएम शिवराज सिंह रोड-शो कर रहे थे। सड़क के किनारे जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए थे। सीएम शिवराज सिंह रथ में सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। शाम करीब 5 बजे उनका रथ जनपद पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचा था। यहां जनपद पंचायत की ओर से स्वागत मंच लगाया था। सीएम के यहां आते ही मंच पर इतनी भीड़ हो गई कि वह वजन नहीं सह सका और गिर पड़ा। मंच गिरने के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। यह देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कुछ देर के लिए रोड-शो रोक दिया। उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights