Hindustanmailnews

सिस्टम का भयंकर क्रेज! एल्विश यादव के लाखों फैंस ने दिल्ली में किया ट्रैफिक जाम

बिग बॉस ओटीटी-2 के एल्विश यादव के फैंस जोर-शोर से घर के बाहर से उनका सपोर्ट कर रहे हैं। एल्विश को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं। वो बस उन्हें ही विनर बनाना चाहते हैं… और ये बात हर दिन ट्विटर पर दिखाई देती है। एल्विश को लेकर जिस तरह का प्यार उनके फैंस में है, वो बहुत ज्यादा है और अब ऐसी ही एक तस्वीर आई है, जो आप सबको दिखाएगी कि आखिर किस हद तक एल्विश के फैंस उनका सपोर्ट करने के लिए जा सकते हैं।
फैंस ने एल्विश यादव के सपोर्ट में सड़कों पर आकर दिल्ली में ट्रैफिक जाम कर दिया। लोगों ने दिल्ली में एल्विश के लिए कार रैली निकालने का फैसला किया था। मैदान पर जुटी भीड़ में 1 लाख से ज्यादा लोग थे। सड़कों पर लोग अपनी कारों और बाइक के साथ भारी भीड़ में थे। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सड़कों और जमीन पर आना पड़ा, क्योंकि हर तरफ से लोग इकट्ठा हो रहे थे।
एक यूजर ने कहा- पागल भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को नियंत्रण अपने हाथ में लेने की जरूरत है, जिससे आसपास बड़ा ट्रैफिक जाम भी होता है। अंत में, टीम को कार्यक्रम रद्द करना पड़ता है। यह दूसरी बार है, जब हाल के दिनों में बिग बॉस कंटेस्टेंट के लिए बड़े पैमाने पर फैंस देखने को मिले। इससे पहले एमसी स्टेन और शिव ठाकरे के फैंस अपने फेवरेट्स के समर्थन में सामने आए थे। बिग बॉस-16 में शिव ठाकरे के लिए उनके सपोर्ट में अमरावती में बड़े पैमाने पर सड़क रैलियां हुईं।
हाल ही में, राजीव अदातिया ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एल्विश यादव के फैनबेस के बारे में बात की थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कहा- एल्विश के सिस्टम ने एक बड़ा असर छोड़ा है। मैं बीबी फिनाले पर भी बाहर नहीं जाऊंगा। एल्विश के फैंस भारी संख्या में बाहर आएंगे और मुंबई में ट्रैफिक जाम बढ़ जाएगा। घर के अंदर भी एल्विश का वर्ड ‘सिस्टम’ वायरल हो गया है और फैंस एल्विश के लिए वोट की अपील बढ़-चढ़कर कर रहे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights