Hindustanmailnews

सड़क हादसे रोकने आईआईएम के साथ मिलकर पुलिस विभाग तैयार करेगा प्लान

सड़क दुर्घटनाओं एवं इसमें होने वाली हानियों की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई। यह तय किया गया कि पुलिस विभाग द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम इंदौर) के साथ मिलकर विस्तृत एवं सूक्ष्म प्लान तैयार किया जाएगा। यह प्लान बहुआयामी होगा। इसमें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने, सड़कों में तकनीकी सुधार, यातायात नियमों का अनुपालन, आपातकालीन प्रबंधन, एनवायरमेंट सहित अन्य आयामों को शामिल किया जाएगा। यह जानकारी सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु व घायलों की संख्या में कमी लाए जाने के लिए तथा विजन जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से पीटीआरआई एवं भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के साथ हुए एमओयू के अंतर्गत भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर द्वारा कार्यशाला में दी गई।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण शोध संस्थान जी. जनार्दन, पुलिस आयुक्त इंदौर मकरंद देउस्कर, आईजी राकेश गुप्ता एवं निदेशक भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर हिमांशु रॉय, डीआईजी भोपाल मनोज रॉय, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर, डीसीपी ट्रैफिक मनीषकुमार अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के सभी नोडल विभाग, सड़क निर्माण एजेंसी इंदौर के स्थानीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में जी. जनार्दन ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रबंध को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी शृंखला में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, इसमें होने वाली जनहानि तथा अन्य क्षतियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान के साथ मिलकर विस्तृत एवं सूक्ष्म प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने कहा कि भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के सहयोग से सड़क सुरक्षा प्रबंध को बेहतर बनाया जाएगा। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights