Hindustanmailnews

शिवराज के खास नायक और भूपेंद्र सिंहके करीबी धनौरा ने थामा कांग्रेस का हाथ

दतिया के भाजपा नेता और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सीएम शिवराज के खास अवधेश नायक और मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी सुरखी (सागर) के राजकुमार सिंह धनौरा ने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। दोनों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर धार से शुभांगना राजे, पीसी मालवीय, सुरेश कुमार, मिश्रीलाल, रामबाबू लोधी सहित अन्य ने भी पार्टी की सदस्यता ली। इसके पहले कमल नाथ ने अपने आवास पर शायर अंजुम रहबर को सदस्यता दिलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाथ ने दोनों नेताओं को समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि आपने यह निर्णय किसी प्रलोभन में नहीं बल्कि प्रदेश के भविष्य को देखते हुए किया है। अभी बागेश्वरधाम की बात आई। मैंने 15 वर्ष पहले हनुमान जी का मंदिर बनाया था। धार्मिक हूं, मेरी अपनी आस्था है पर जब हम धार्मिक आयोजन करते या मंदिर जाते हैं तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होता है। मैं तो गर्व से कहता हूं कि हिंदू हूं पर बेवकूफ नहीं हूं। उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा नेताओं ने धर्म का ठेका ले रखा है।
मंत्रियों ने जो आतंक मचाया है, मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा : दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विरुद्ध लड़ने वाले आज प्रताड़ना के कारण भाजपा के विरुद्ध हैं। दतिया और सुरखी विधानसभा में जो आतंक मंत्रियों ने मचाया है, वैसा मैंने अपने जीवन में किसी भी विधानसभा में नहीं देखा। झूठे प्रकरण बनाकर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
हम दतिया की आजादी की लड़ाई
लड़ रहे हैं : अवधेश नायक
अवधेश नायक दतिया से 2008 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। शिवराज सरकार ने उन्हें 2016 में पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। उन्होंने कहा कि हम दतिया की आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। मेरे भतीजे को जेल भेज दिया और जब हमने विरोध किया तो हमारे साथियों को प्रताड़ित किया गया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights