Hindustanmailnews

शहर को सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
महापौर एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एसजीएसआईटीएस के समीप शहर के आम नागरिकों के लिए सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया। चार्जिंग स्टेशन के मार्फत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक आॅटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है। यह स्लो चार्जर है, जिसके माध्यम से तीन घंटे में दोपहिया वाहन पूर्ण चार्ज हो सकता है। लगभग 4 यूनिट बिजली दोपहिया वाहन चार्ज होने में लेती है। प्रति यूनिट चार्जिंग का शुल्क 15 रु. रहेगा। प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छह वाहन चार्ज हो सकेंगे, जिसको ई ईवीवाय एप गूगल प्ले स्टोर एवं आईओएस में डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उपयोग किया जा सकेगा। इसमें उपभोक्ता प्री-बुकिंग कर एवं प्री-पेड रिचार्ज कर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं। गौरतलब है कि इंदौर शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के अंतर्गत 47 चिन्हित स्थानों पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु आम नागरिकों की सुविधा के लिए सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाना है।
इनमें 37 स्लो चार्जर व 10 फास्ट चार्जर लगाया जाना शरीक है। एक स्लो चार्जिंग स्टेशन की लागत 15 लाख रु. हैं। शुभारंभ अवसर पर महापौर भार्गव द्वारा इसी माह स्नेहलतागंज पुल के समीप और गोकुलदास अस्पताल के सामने आम नागरिकों हेतु सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन प्रारंभ करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights