महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। महापौर भार्गव के एक वर्षीय कार्यकाल में अनेक उपलब्धियां दर्ज हुई हैं। उनका शहर के विकास, स्वच्छता, पर्यावरण सुधार, नागरिकों की सेहत, शिक्षा, ग्रीन बांड के जरिए निगम का खजाना भरने, उद्यान और आदि के विकास पर खास फोकस रहा है। महापौर के एक साल के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास पर एक नजर-
शिक्षा
15 नए स्कूल भवन निर्माण प्रगति पर, 200 से अधिक परिसरों में आवश्यक सुधार, 124 नए क्लास रूम बनाए गए, भवन निर्माण में कन्या विद्यालयों को प्राथमिकता, 19 कन्याशालाओं में से 8 नवीन निर्माण (2 सीएम राइज जोड़कर), कौशल विकास प्रशिक्षण 6385, प्लेसमेंट 2756।
स्वास्थ्य
17 संजीवनी क्लिनिक का निर्माण लगभग पूर्ण, 70 स्थानों पर काम जारी, सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 82 वार्डों में आई कैंप- 15 हजार व्यक्ति लाभान्वित, अस्पताल में उपचार 5628, आॅपरेशन 3202।
ओपन जिम
प्रत्येक वार्ड में ओपन जिम का बनाने का काम प्रगति पर, प्रत्येक जोन में एक योग केंद्र (कुल लागत 19 करोड़ रुपए) बनाने का काम प्रगति पर।
वार्ड मास्टर प्लान
डॉक्टर्स को व्यापार अनुमति से मुक्त, व्यापार लाइसेंस दो वर्षों के लिए, 3500 प्रधानमत्री आवास प्रदत्त, 500 लाइट हाउस आवंटित, 263000 से अधिक लाड़ली बहना पंजीयन, मराठी संकुल का निर्माण अंतिम चरणों में (संस्कृत), 588 स्वसहायता समूह निर्माण 10000 रु.आवर्ती निधि प्रत्येक, 15 देशों के प्रतिनिधियों ने देखी व्यवस्था।
ग्रीन बांड
29 गांवों में सोलर हाई मास्ट की योजना, 3399 वाटर हार्वेस्टिंग, 100 टीपीडी का ग्रीन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, 19 आरआरआर सेंटर, ग्लोबल उद्यान में 62 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा 6200 पौधे लगाए गए।