Hindustanmailnews

वोट और चंदा हमसे, साथ देते हैं अवैध कब्जे करने वाले गुंडों का

इंदौर। गुंडागर्दी और कब्जों से परेशान शहर के दिल राजबाड़ा के व्यापारियों ने नेता-अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। व्यापारियों ने इंदौर की पुलिस कमिश्नरी को आईना दिखाते हुए दो-टूक कहा कि हमें लग रहा है कि हम इंदौर में नहीं, किसी बीहड़ में दुकान खोलकर बैठे हैं। हम टैक्स दे रहे हैं, शासन का खजाना भर रहे हैं, लेकिन अवैध वसूली और कब्जा करने वालों का साथ नगर निगम और सत्ताधारी दल के नेता दे रहे हैं। कब्जे हटाने और कार्रवाई के लिए जब अधिकारियों-नेताओं के दरवाजे पर जाते हैं, तो कह दिया जाता है कि मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के लिए मना किया है।
अब नेता आए हैं वोट मांगने और चुनावी चंदा लेने, हम भी उन्हें दिखाएंगे कि हमारी ताकत क्या है। दादागीरी और कब्जों से परेशान राजबाड़ा क्षेत्र के 13 व्यापारी संगठनों ने यह बयान दिया है। राजबाड़ा क्षेत्र में दुकानों के बाहर सड़क व फुटपाथ पर हो रहे कब्जों के साथ मध्यक्षेत्र के बाजारों में गुंडागर्दी ने कारोबारियों को एक साथ खड़ा कर दिया है। एकजुट हुए कारोबारियों ने कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि कब्जों पर कार्रवाई करने से उन्हें ऊपर वालों ने रोक रखा है। वोट से लेकर चुनावी चंदा लेने वाले नेता अब हमारी सुध लेने भी नहीं आ रहे हैं।
मध्य क्षेत्र के 13 व्यापारी संगठनों ने अधिकारियों और नेताओं को रविवार तक का समय दिया है। शुक्रवार शाम श्री क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के कमेटी हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार से बाजारों में विरोध आंदोलन शुरू होगा। पहले काले झंडे लगाए जाएंगे, बाद में बाजार बंद और जरूरी हुआ तो चुनाव और राजनेताओं का बहिष्कार भी करने से व्यापारी पीछे नहीं हटेंगे। अव्यवस्थाओं व गुंडागर्दी के खिलाफ एक हुए व्यापारी संगठनों में महाराजा तुकोजीराव क्लाथ मार्केट एसोसिएशन, इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन, इंदौर सोना चांदी जवाहरात (सराफा) व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन बाजार व्यापारी संघ, पिपली बाजार एसोसिएशन, सुभाष चौक व्यापारी संघ, गोपाल मंदिर हेरीटेज एसोसिएशन, इंदौर पुस्तक विक्रेता संघ, सांठा बाजार व्यापारी संघ, सीतलामाता बाजार व्यापारी एसोसिएशन, राजबाड़ा चौक व्यापारी संघ, बजाजखाना व्यापारी संघ, बोहरा बाजार व्यापारी संघ और निहालपुरा व्यापारी संघ शामिल थे।
पत्रकार वार्ता में रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने आरोप लगाया कि जो व्यापारी शासन को टैक्स दे रहे हैं, उनकी दुकानों के बाहर गुंडा तत्व कब्जा कर रहे हैं। कार्रवाई की बजाय नगर निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि भोपाल से उनके हाथ बांध रखे हैं। क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के मंत्री कैलाश मूंगड़ ने कहा कि बाजार में दलालों का कब्जा है। व्यापारी विरोध करते हैं तो उन्हें धमकाया जा रहा है। क्लाथ मार्केट में ड्रग्स बिक रही है, पुलिस को खबर की, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। दलालों और कब्जों से सराफा बाजार के व्यापारी भी परेशान हैं। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रांका ने कहा कि अवैध दलाल वसूली कर रहे हैं। ग्राहकों का जोखिम भी बढ़ रहा है। राजबाड़ा पर हुए कब्जों के असर से सराफा से लेकर क्लाथ मार्केट व आसपास के बाजारों का व्यापार आधा हो गया है। हमने ऐसे 28 दलालों की सूची पुलिस थाने पर दी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights