Hindustanmailnews

लीड रोल में हैं नुसरत: इराक के सिविल वॉर में फंसी भारतीय लड़की की कहानी पर बेस्ड है फिल्म

नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म अकेली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में जंग के बीच इराक में फंसी एक भारतीय लड़की की कहानी दिखाई गई है। ये लड़की इराक में 2014 में चल रहे सिविल वॉर में फंस जाती है और वहां से निकलकर अपनी जान बचाने की हरसंभव कोशिश करती है। फिल्म में नुसरत के साथ लीड रोल में इजराइली एक्टर त्साही हलेवी और आमिर बोट्रॉस ने लीड रोल में दिखेंगे।
इजराइली एक्टर त्साही हेल्वी, आमिर बोट्रॉस करेंगे हिंदी डेब्यू- इजराइली एक्टर त्साही हेल्वी और आमिर बोट्रॉस ने वेब सीरीज फौदा में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के साथ दोनों एक्टर्स हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रणय मेश्राम हैं। फिल्म 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
पंजाब के छोटे से शहर से नौकरी के लिए इराक पहुंचती हैं नुसरत- ट्रेलर की शुरुआत में इराक में हाथों में बंदूक लिए नकाबपोश लोग दिखते हैं। इसके बाद नुसरत की बैकस्टोरी दिखाई गई है कि कैसे वो इराक पहुंचती हैं। नुसरत पंजाब के एक छोटे से शहर की रहने वाली लड़की है, जिसे इराक के मोसुल में जॉब मिलती है, पर इस बीच आईएसआईएस और इराक के बीच जंग छिड़ जाती है और आईएसआईएस से जुड़े लोग उनके आॅफिस के लोगों को होस्टेज बना लेते हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रणय मेश्राम पहले क्वीन और कमांडो-3 जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिल्म को नितिन वैद्य, निनाद वैद्य और अपर्णा पड़गांवकर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights