Hindustanmailnews

रोड क्रॉस करने को लेकर सिविल इंजीनियर की हत्या

शहर में लगातार लूटपाट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले दिनों उत्तरप्रदेश से शादी कर लौट रहे दूल्हे को ओवरटेक कर बदमाशों ने मौत के घाट उतारा था, तो वहीं 8 दिनों के अंदर ही गाड़ी चलाने के दौरान दूसरी हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों द्वारा सिविल इंजीनियर की हत्या कर दी गई। चंदन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात सिविल इंजीनियर अतुल पिता महेश जैन (30) निवासी द्वारकापुरी दोस्त के साथ काम खत्म कर घर की जा रहे थे कि तभी चंदन नगर रोड पर रोड क्रॉस करने को लेकर दो एक्टिवा सवार युवकों से मामूली कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार युवक लापरवाही से वाहन चला रहे थे, जिस पर टक्कर न हो जाए इसको लेकर अतुल ने आपत्ति ली। इतने में एक्टिवा सवार युवकों द्वारा विवाद करते हुए सिविल इंजीनियर अतुल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिसमें अतुल घायल हो गया। साथी धीरेंद्र पांचाल तत्काल अतुल को नजदीकी चोइथराम अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना 9:30 बजे की है। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ही निगरानीशुदा बदमाश द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। पुलिस उसे और उसके साथी को तलाश कर रही है। रात में पुलिस ने उनके घर पर दबिश भी दी लेकिन वह घर पर नहीं मिले। इसी के साथ अब उनकी फोन लोकेशन और उनके संपर्क में रहने वाले युवकों को तलाश कर रही है और जल्द युवकों को पकड़ने की बात कही जा रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights