Hindustanmailnews

मध्यप्रदेश चुनाव में योगी आदित्यनाथ की इंट्री

हिंदुस्तान मेल, भोपाल। मप्र में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत भाजपा इस बार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संघ की सलाह पर मुख्य स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मा देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। इसमें खास बात यह भी है कि मप्र में यूपी के निवासी बड़ी संख्या में रहते हैं। इस बड़े वोट बैंक को ध्यान में रखकर हिंदू हृदय सम्राट आने जाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी आलाकमान मप्र विधानसभा चुनाव में उतारने की सोच रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रिपोर्ट के बाद भाजपा आलाकमान मप्र को लेकर चिंतित है। वह किसी भी हाल में मप्र में अपनी सत्ता बचाए रखना चाहते हैं। इसी कारण अब देशभर में चर्चित यूपी के मुख्यमंत्री से मप्र में मुख्य स्टार प्रचारक के रूप में कैंपेनिंग कराई जा सकती है। बताया जाता है कि ऐसे विधानसभा क्षेत्रों व जिलों की सूचियां तैयार की जा रही हैं, जहां भाजपा अपेक्षाकृत कमजोर है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights