Hindustanmailnews

भोपाल आकर 20 अगस्त को शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह

मिशन 2023 के लिए भाजपा नेतृत्व में कमर कस ली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जो प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का अवसर है और इसे लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। अमित शाह 20 अगस्त को गरीब कल्याण महाभियान के तहत प्रदेश सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ग्वालियर में आयोजित वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मार्गदर्शन देंगे।
ये बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश दौरे की जानकारी मीडिया को देते हुए कही। उन्होंने कहा कि अमित शाह के प्रदेश आगमन को लेकर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
हर विस में जाने वाले प्रचार रथ को
हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के मिशन को लेकर भाजपा की सरकारें काम कर रही हैं। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं ने गरीबों के जीवन बदलने का काम किया है। मप्र में कमलनाथ सरकार के 15 माह को छोड़कर पिछले 20 वर्षों से भाजपा की सरकार ने विकास और गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। सरकार की योजनाओं से आम व्यक्ति लाभान्वित हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के 20 वर्षों में जो काम हुए हैं, उन कामों पर केन्द्रित गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड को गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसके पश्चात केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को ग्वालियर के अटल सभागार में वृहद कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में होने वाली कार्यसमिति बैठक को लेकर पार्टी की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights