Hindustanmailnews

भारत में वर्ल्ड कप खेलने आएगी पाकिस्तान टीम……………..

पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने की परमिशन दे दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, स्पोर्ट्स को पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। पाकिस्तान इसीलिए अपनी टीम को 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने के लिए तैयार है। भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2 महीने बाद 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा।
राजनीतिक विवाद को क्रिकेट के बीच नहीं लाना चाहिए
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों देशों के राजनीतिक विवादों को इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच नहीं लाना चाहिए। भारतीय टीम भले ही एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती, लेकिन पाकिस्तान अपनी टीम के साथ ऐसा नहीं करेगा।
पाकिस्तान को अब भी अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा की चिंता है। हमने आईसीसी और बीसीसीआई को इस बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सिक्योरिटी और सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा।
हैदराबाद में शुरुआती दोनों मैच खेलेगा पाकिस्तान
इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। टीम का दूसरा मैच श्रीलंका से होगा। दोनों ही मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान के 3 मैच
री-शेड्यूल होंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 वर्ल्ड कप मैच सुरक्षा कारणों से री-शेड्यूल हो सकते हैं। भारत के साथ उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब यह 14 अक्टूबर को होगा। इस कारण श्रीलंका के खिलाफ टीम का मुकाबला 12 की बजाय 10 अक्टूबर को शिफ्ट होगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में टीम का मुकाबला 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को होगा। बीसीसीआई और आईसीसी जल्द ही टूर्नामेंट का अपडेटेड शेड्यूल जारी करेंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights