भोपाल में दो बेटों को जहर देकर मारने के बाद दंपति के सुसाइड मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सुसाइड करने वाले इंश्योरेंस एजेंट भूपेंद्र विश्वकर्मा के बैंक आॅफ बड़ौदा के खाते से भोपाल में यस बैंक के एक खाते में 95,700 रुपए ट्रांसफर हुए थे। इसी बेस पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है। खाताधारक और यस बैंक के कर्मचारी समेत 5 लोगों को 1.80 लाख रुपए कमीशन मिला था। अब उस आरोपी की तलाश है जिसने कमीशन दिया था। एक टीम दिल्ली भी भेजी जानी है।
ये आरोपी पकड़े गए – शारिक बेग (25) पुत्र मुश्ताक अरवलिया थाना ईंटखेड़ी, मोहम्मद उबेज खान (27) पुत्र शफीक खान जुमेराती, अरशद बेग (29) पुत्र जहिर बेग इस्लामपुरा तलैया, शाहजहां उर्फ शाजी खान (31) पुत्र नासिर खान कमला पार्क, फरहान रहमान (30) पुत्र रिजवान रहमान सब्जी मंडी के पास, न्यू अशोका गार्डन।