विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभ इन दिनों अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कुशी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच मेकर्स ने हैदराबाद में फिल्म से जुड़ा एक म्यूजिक इवेंट का आयोजन किया, जहां विजय और सामंथा एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
सामंथा – विजय का डांस- वीडियो में विजय सामंथा को गोद में उठाकर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। इवेंट में सामंथा ने ब्लू प्रिंटेड लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
1 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म- शिव निर्वाण के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कुशी’ 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सामंथा और विजय लीड रोल में हैं। इस फिल्म में ये दोनों स्टार्स दोबारा साथ में काम करेंगे। दोनों ने इससे पहले 2018 की फिल्म महानती में साथ काम किया था। इनके अलावा कुशी में जयराम, सचिन खेड़ाकर, मुरली शर्मा, वेन्नेला किशोर, लक्ष्मी, अली, रोहिणी, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर और सरन्या भी हैं। यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी।