हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
शहर में बढ़ते अपराध के कारण जहां एक ओर शहरवासियों सहित व्यापारियों में भय का तो वहीं पुलिस द्वारा तमाम बल के साथ आला अधिकारियों द्वारा देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने करीब 1500 से अधिक संदिग्धो सहित 800 गुंडे-बदमाशों की चेकिंग की और तमाम स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन उसके बावजूद शहर में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
इसी के तहत शहर में दो दिनों में बदमाशों द्वारा पिस्तौल से हवाई फायर करने के साथ ही पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। पहला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां पर गुरु कृपा पेट्रोल पंप पर एक वाहन चालक द्वारा पहले 3410 का पेट्रोल भरवारा गया और उसके बाद वहां से भाग गया और दोबारा से वहां पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पंप कर्मचारियों के साथ आड़ीबाजी कर हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गया, जिस पर से पुलिस ने धर्मेंद्र राठौर की शिकायत के अनुसार विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर सीसीटीवी के आधार पर हवाई फायर करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। दूसरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बीती रात को संजय केलवानी (30) निवासी केसरबाग रोड द्वारा कलेक्टर आॅफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट में अपनी दुकान पर ग्राहक से चर्चा कर रहे थे कि तभी तीन अज्ञात नकाबपोश युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और पिस्टल बढ़ाकर लूटपाट की, जिसमें युवक 8000 रु. छीनकर ले गए। पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही युवकों की तलाश शुरू कर दी है।