Hindustanmailnews

पिकनिक स्पॉट पर हादसा, कुंड में गिरी कार

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। सिमरोल थाने से कुछ किलोमीटर दूरी पर लोदिया कुंड में रविवार को पिकनिक बनाने के लिए कई परिवार पहुंचे थे। उन्हीं में से इंदौर से भी एक परिवार गया हुआ था। परिवार की कार कुंड के ऊपर बने पहाड़ी पर लगाई गई थी, लेकिन पहाड़ी पर लगी कार का हैंडब्रेक ना लगाने के कारण कार अचानक से कुंड में गिर गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पूरे मामले में सुमित मैथ्यू नामक व्यक्ति अचानक कार गिरते हुए देखी तो कार के आगे कार को रोकने वाले व्यक्ति को डूबते हुए देखा और कुंड में कूद गए और उन्हें बाहर निकाला गया। कार के अंदर एक बच्चा भी था, जिसे अन्य लोगों ने बाहर निकाला। सभी सुरक्षित है, लेकिन कार कुंड में डूब गई थी। पूरे मामले में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights