Hindustanmailnews

पाकिस्तान टीम को भारत में सुरक्षा की चिंता

पाकिस्तान की सरकार और वहां के क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी नेशनल मेंस टीम की सुरक्षा के लिए लिखित में आश्वासन मांगा है। ये टूर्नामेंट इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है।
पाकिस्तान टीम 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। नॉकआउट से पहले पाकिस्तान टीम भारत में कुल 9 वनडे मैच खेलेगी।
पाकिस्तान के पीएम
ने कमेटी बनाई
पाकिस्तान सरकार बाबर आजम के साथ वर्ल्ड कप में एक सिक्योरिटी डेलिगेशन भेजने की भी तैयारी में है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी का रिव्यू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेटी का गठन हाई लेवल सिक्योरिटी टीम भेजने के लिए किया गया है। यह डेलिगेशन पाकिस्तान टीम के साथ सभी वेन्यू पर जाएगा और सिक्योरिटी और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights