Hindustanmailnews

पहले दिन 601 पुलिस जवानों को मिला साप्ताहिक अवकाश

मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश (वीक आॅफ) देने की शुरुआत कर दी गई है। जिला पुलिस थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को देखते हुए रोस्टर बनाकर अवकाश दिया गया। इस लिहाज से भोपाल जिले में सोमवार को मैदानी अमले के 601 पुलिसकर्मियों को वीक आॅफ दिया गया। जिसका इस्तेमाल पुलिस के जवानों ने अपने पर्सनल काम निपटाने से लेकर परिजनों के साथ वक्त बिताने में किया।
शाहपुरा थाने के प्रभारी अवधेश भदौरिया ने बताया कि काफी अच्छा और रिलेक्स महसूस किया। मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि मध्यप्रदेश में वीक आॅफ की प्रथा शुरू होने के पहले ही दिन उन्हें अवकाश मिला। इस छुट्टी का लुत्फ उन्होंने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ घर में ही टाइम स्पेंड कर लिया। उनका कहना है कि आम दिनों में जब मैं घर आता हूं तो बच्चे सो चुके होते हैं। कई बार देर सवेर आने और सुबह जल्दी जाने में नींद की पूर्ति भी नहीं होती, वीक आॅफ के दिन मैं सुबह आराम से उठा, अपने पर्सनल काम निपटाए और बच्चों के साथ खूब मस्ती की।
इन शर्तों के साथ मिले हैं आॅफ
कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले मैदानी स्तर पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिनांक 07.08.2023 से दिया जाएगा। थाने में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी करने पश्चात पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार देय होगा और साप्ताहिक अवकाश के उपभोग के बाद अगले कार्यदिवस में प्रात: गणना (09.00 बजे) वापस आमद देना होगा।

  • साप्ताहिक अवकाश देने का रोस्टर तैयार कर पालन सुनिश्चित करेंगे। साप्ताहिक अवकाश के दौरान अधिकारी/कर्मचारी को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी होंगे।
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थानों में से एक ही थाने के प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, सभी को एक साथ नहीं।
  • प्रत्येक अनुभाग में उसके थानों के लिये लिंक आॅफिसर पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाये जाए ताकि तात्कालिक आवश्यकता होने पर उपलब्ध हो सकें।
Scroll to Top
Verified by MonsterInsights