Hindustanmailnews

नीमच में हेराफरी-2 जैसी स्टोरी…..रुपए डबल हुए नहीं, 200 करोड़ की चपत लग गई

एक्टर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्‌टी अभिनीत फिल्म ‘हेराफेरी-2’ तो आपने देखी होगी। इसमें एक फर्जी कंपनी रुपए इन्वेस्ट करने पर मनी डबल होने का दावा करती है। इसके बाद कंपनी रफूचक्कर हो जाती है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के नीमच में सामने आया है। यहां मेटावर्स फॉरेन एक्सचेंज नाम की आॅनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने 5 महीने में रुपए डबल करने का दावा किया। एप के माध्यम से लोगों से 200 करोड़ रुपए से अधिक जमा कराए और गायब हो गई। दावा है कि इस जाल में करीब 20 हजार लोग फंसे हैं।
जिले में पिछले एक साल से रुपए दो गुने करने के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा था। करीब एक सप्ताह पहले एप ने काम करना बंद कर दिया। जमा कराए गए रुपए निकलने बंद हुए तो लोग एजेंट यानि कंपनी के जूनियर सीईओ के पास पहुंचे, जहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पीड़ितों में पुलिसकर्मी, सरकारी अफसर, कर्मचारी, पत्रकार, नेता, किसान और व्यापारी भी शामिल हैं। किसी ने बेटे-बेटी की शादी के लिए तो किसी ने पत्नी के गहने बेचकर निवेश किया था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights