Hindustanmailnews

‘नाइट’ या पुलिस का शराबी कल्चर

हिन्दुस्तान मेल, चंकी वाजपेयी, इंदौर। शहर में देर रात होने वाले अपराधों पर कंट्रोल के लिए पुलिस के सामने रोज नए-नए मामले आ रहे हैं। विजयनगर इलाके के एक पब में बैले डांस का वीडियो सामने आया है। पब में डांस देख रहे कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर इसका लाइव भी किया, लेकिन पुलिस यहां कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। एक अन्य मामले में नशे में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो भी वायरल हुआ है।

इंदौर में नाइट कल्चर का विरोध होने के बाद भी विजयनगर के एक पब में देर रात अश्लील बैले डांस हो रहा था। वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पब में यह डांस चल रहा था, तब डीसीपी अभिषेक आनंद, एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह और विजयनगर एसीपी सोनाक्षी सक्सेना पुलिस फोर्स के साथ एलआईजी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights