Hindustanmailnews

नरसिंहपुर के ‘फर्जी कलेक्टर’ को असली कलेक्टर ने जेल भिजवाया

खुद को आईएएस अफसर बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोटो डालने वाले एक युवक को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक ने नरसिंहपुर कलेक्टर होने का दावा किया था। उसने पदभार संभालने और जूनियर अफसरों द्वारा स्वागत करने की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
इसके वायरल होते ही नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना तक जानकारी पहुंची। उन्होंने पड़ताल की तो युवक का फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। फिलहाल, जबलपुर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य मंत्रियों और अफसरों के साथ फोटो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल रखी हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम राहुल गिरी है और वह महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। उसके पास से जब्त मोबाइल में कई राजनेताओं के साथ अफसरों के भी फोटो मिले हैं। वह एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर इनके साथ अपनी फोटो बनाता था। वह जबलपुर में किराए के मकान में अकेला रहता है। उसने नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाकर छेड़छाड़ कर ऐसी फोटो बनाई, जिसे देखकर कोई भी भरोसा कर लेगा कि रिजु बाफना की जगह राहुल गिरी की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर के पद पर हो गई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights