Hindustanmailnews

तारक… के मेकर्स देंगे 1 करोड़ रु. लोढ़ा बोले- लड़ाई आत्मसम्मान की

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब मोदी को सेटलमेंट के तौर पर शैलेश को डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए का अमाउंट देना होगा।
मैंने युद्ध जीत लिया है
इस फैसले के आने के बाद लोढ़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह लड़ाई कभी पैसों की थी ही नहीं। यह इंसाफ और सेल्फ रिस्पेक्ट की लड़ाई थी। मुझे लग रहा है कि मैंने युद्ध जीत लिया है और मैं खुश हूं कि सच सामने आ गया। मैं किसी के झुकाने पर भी नहीं झुका।
क्या था पूरा मामला
करीबन 14 साल तक इस फेमस टीवी शो में टाइटल रोल प्ले करने वाले लोढ़ा ने 2022 में बिना कोई वजह बताए शो छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि वे सही समय आने पर इस बारे में बात करेंगे। इसके बाद यह अफवाह थी कि एक्टर ने अपना बकाया ना चुकाने के लिए मेकर्स को फटकार लगाई थी। शो छोड़ने पर शैलेश ने अपने साल भर के बकाए के भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद दिवाला और दिवालियापन की धारा 9 के तहत मामले की सुनवाई की गई और सहमति की शर्तों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच समझौता किया गया।
6 साल बाद लौटेंगी दिशा वकानी
हाल ही में शो के 15 साल पूरे होने के मौके पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने बड़ी अनाउंसमेंट की। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही दिशा वकानी को शो पर वापस लेकर आएंगे। शो की पॉपुलर कैरेक्टर दयाबेन बीते छह साल से मिसिंग है। दिशा वकानी, जो इस शो में दयाबेन का रोल प्ले करती हैं, वो 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं। तब से लेकर अब तक वो शो पर नहीं लौटी हैं। यह शो बीते 15 साल से सक्सेसफुली टेलीकास्ट हो रहा है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से शो गलत कारणों से चर्चा में है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights