Hindustanmailnews

जनसुनवाई में कलेक्टर ने दी डेढ़ लाख रुपए की मदद

मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कई जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दी गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने बीमारी के चलते इलाज कराने, बारिश में मकान गिरने और झुग्गी की मरम्मत कराने के लिए कुल 14 मामलों में करीब डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि दी।
कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में 90% से अधिक लकवाग्रस्त पीड़ित के पुत्र इन्जमाम उल हक को इलाज के लिए 25 हजार रुपए, अति गंभीर बीमारी से ग्रासित शुभम कुमार गौर को इलाज के लिए 25 हजार रुपए, मजदूर संजय कुमार का बारिश में मकान गिर जाने पर मकान पर बकाया टैक्स जमा करने के लिए 5 हजार रुपए, रीढ़ की हड्डी की बीमारी पीड़ित और चलने-फिरने में असमर्थ दीपक उपाध्याय के बच्चों की फीस माफ के लिए 5 हजार रुपए, बीपीएल कार्डधारी खेजड़ा बरामद तहसील हुजूर निवासी बद्री प्रसाद को इलाज के लिए 5 हजार रुपए की मदद दी। इसी तरह दिव्यांग दयाराम जाटव को 8 हजार रुपए, मजदूर छोला रोड निवासी कमल चंद्र मौर्य को झुग्गी की मरम्मत के लिए 5 हजार रुपए भी दिए गए।
डेढ़ सौ आवेदन आए- जनसुनवाई में 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निराकरण के संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए गए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights