इंदौर। शुक्रवार को सिटी बस में सफर के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव यात्रियों से सफर के बारे में फीडबैक ले रहे थे। एक युवक से जब वे बात कर रहे थे, तभी जवाब देने के लिए युवक ने बस के अंदर से बाहर डिवाइडर पर गुटखा थूक दिया। इस पर महापौर ने उसे रोकते हुए उसका अधिकारियों से चालान बनवा दिया। इससे युवक भौचक रह गया। युवक ने बस से उतरकर बस पर ही गुटखे के विज्ञापन लगे हुए दिखाए तो महापौर भी निरुत्तर हो गए।