आज शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में क्रेडाई इंदौर द्वारा ‘क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव’ एवं ‘क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स’ का आयोजन होगा। अलग-अलग शहरों से क्रेडाई मेंबर्स कॉन्क्लेव हेतु इंदौर पहुंच चुके हैं। कॉन्क्लेव में विभिन्न सेशन होंगे एवं शाम को क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स सेरेमनी और गाला नाइट के साथ कॉन्क्लेव का समापन किया जाएगा। क्रेडाई इंदौर के ज्वॉइंट सेके्रटरी सुमित मंत्री ने कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव को लेकर पूरा क्रेडाई परिवार काफी उत्साहित और आशान्वित है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बेस्ट इंटीग्रेटेड टाउनशिप, बेस्ट अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (रेसिडेंशियल), बेस्ट अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (कमर्शियल), कमर्शियल हाईराइज प्रोजेक्ट (अबोव 30 मी.), कमर्शियल मिड राइज प्रोजेक्ट (अप टू 30 मी.), इनोवेटिव प्रोजेक्ट कांसेप्ट, प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (लक्जरी), रेसिडेंशियल हाईराइज प्रोजेक्ट (अबोव 30 मीटर), रेसिडेंशियल हाईराइज प्रोजेक्ट (लक्जरी) (अबोव 30 मी.), रेसिडेंशियल मिड राइज प्रोजेक्ट (अप टू 30 मी.), रेसिडेंशियल मिड राइज प्रोजेक्ट (लक्जरी) (अपटू 30 मी.), रो-हाउसिंग प्रोजेक्ट और रो-हाउसिंग प्रोजेक्ट (लक्जरी) जैसी 14 कैटेगरी के अंतर्गत 114 नॉमिनेशंस में से इंदौर के 28 (विनर एवं रनरअप) बेस्ट रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड दिया जाएगा।
कॉन्क्लेव में होंगे चार सेशन
क्रेडाई इंदौर के ट्रेसरर अतुल झंवर ने बताया आज कॉन्क्लेव में 4 सेशन होंगे। इसमें मनोज गौर (क्रेडाई नेशनल चेयरमैन), बोमन ईरानी (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट), शेखर पटेल (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट), अनुज पुरी (चेयरमैन एनरॉक) एवं करनसिंह सोढ़ी (हेड अल्टरनेटिव इंडिया, जेएलएल) के की-नोट स्पीच सेशन के बाद इंदौर : द नेक्स्ट बिग डेस्टिनेशन फॉर आईटी एंड कमर्शियल रियल एस्टेट, हाउसिंग एंड रेसिडेंशियल डेवलपमेंट एवं आइडियाज एक्सचेंज पॉलिसी एंड इज आॅफ बिजनेस फॉर द राइजिंग सिटी आॅफ इंदौर के सेशन आयोजित होंगे।
कई शहरों में होगी लॉन्चिंग
क्रेडाई इंदौर के एग्जीक्यूटिव मेंबर लीलाधर माहेश्वरी एवं सुनील अग्रवाल ने कहा कि यह कॉन्क्लेव कई मायनों में क्रेडाई इंदौर के लिए एक विशेष आयोजन है। पहली बार हम इस प्रकार का इवेंट होस्ट कर रहे हैं, जिसमें क्रेडाई इंदौर वुमन विंग और क्रेडाई एमपी यूथ विंग को भी लॉन्च किया जाएगा, साथ ही खंडवा, बुरहानपुर व बैतूल एवं अन्य कई शहरों के क्रेडाई चैप्टर्स का भी लॉन्च होगा। क्रेडाई इंदौर यूथ विंग कमेटी के कन्वीनर आशीष गोयल, कन्वीनर सीवाय डब्ल्यू ने बताया कि ऐरेन ग्रुप, अपोलो क्रिएशन, बीसीएम ग्रुप, एम. झावेरी ग्रुप, एनआरके, ओमेक्स ग्रुप, ओएस्टर, साहिल ग्रैंड, सिंगापुर सार्थक ग्रुप, स्काई अर्थ एवं एसएस इंफीनिटस क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव के अधिकारिक पार्टनर्स हंै।