Hindustanmailnews

कनाडा में भोपाल की रीना ने जीता ‘गोल्ड’

मध्यप्रदेश में राजगढ़ की रहने वाली और भोपाल में पुलिस डिपार्टमेंट में पदस्थ रीना गुर्जर ने कनाडा में भारतीय परचम लहराया है। कराटे खिलाड़ी रीना ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स-2023 में फिलिपींस के खिलाड़ी को 7-4 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने कुमीते ईवेंट में एक सिल्वर मेडल भी जीता। रीना ने बताया कि वह यातायात थाना में सीसीटीवी सर्विलांस सेंटर में पोस्टेड हैं। इसके अलावा वह टीटी नगर स्टेडियम में भी अटैच हैं, जहां वह बच्चों को कराटे सिखाती भी हैं। रीना ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा- आज मैं जो भी कुछ कर पाई हूं, अपने परिवार और अनुशासन के कारण ही कर पाई हूं। मेरी मां और मेरी दीदी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। इसके अलावा मैंने हमेशा खेल और अभ्यास में अनुशासन बनाए रखा। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी अनुशासन के साथ ही खिलाड़ी बनता है। अगर अनुशासन है तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है, क्योंकि शुरू में ड्यूटी में आने के बाद मुझे लगा कि मुझे कहीं न कहीं शायद प्रैक्टिस में दिक्कत हो, मगर धीरे-धीरे सब ठीक हो गया, मगर मैंने खेल के अनुशासन को बनाए रखा। रीना ने बताया- चुनौतियां तो बहुत थीं, मगर वहां 85 कंट्री के खिलाड़ी आए थे, दिमाग में बस यही था कि इंडिया के लिए खेल रहे हैं और बस अच्छा खेलना हैं और परफॉर्म तो करना ही है। बता दें कि कनाडा के विन्निपेग शहर में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स हुए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights