एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय इस टीम में बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों की ही वापसी हुई है। ये दोनों ही चोट और सर्जरी के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे। इसके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। तिलक और सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वहीं, आयरलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर अपनी फिटनेस साबित करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से उबर गये हैं और उन्हें भी इस सीरीज के लिए अवसर मिला है। कृष्णा के पास अच्छा प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित करने का अवसर है। वहीं राहुल और श्रेयस की फिटनेस का आकलन भी इस सीरीज में हो जाएगा। इन दोनों को भी आगामी एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए अवसर दिया गया है ताकि इनकी लय और फिटनेस का स्तर देखा जा सके। ये दोनों ही मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज हैं, ऐसे में सभी की नजरें इन दोनो पर रहेंगी। एशिया कप इस बार एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट से टीम को अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान से होगा।
हमारे 7 खिलाड़ी 30 साल से ऊपर, औसत उम्र 29, पाकिस्तानी प्लेयर्स से तीन वर्ष ज्यादा
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में सबसे उम्रदराज है। भारतीय खिलाड़ियों की औसम उम्र 29 साल है। कप्तान रोहित शर्मा (36 साल 113 दिन) भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने अन्य टीमों में भी रोहित से ज्यादा उम्रदराज सिर्फ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (36 साल 141 दिन) है। नेपाल के गुलशन झा 16वें एशिया कप के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। 22 साल की औसत उम्र के साथ उनकी टीम भी टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम है।
भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी 30 पार
टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं। विराट कोहली (34 साल), रवींद्र जडेजा 34 (साल), सूर्यकुमार यादव (32 साल), मोहम्मद शमी (32 साल), केएल राहुल (31 साल) और शार्दूल ठाकुर (31 साल) 30 से ज्यादा बसंत देख चुके खिलाड़ी हैं। टीम में सबसे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं। वे अभी महज 20 साल के हैं। टीम की बैटिंग, बॉलिंग और आॅलराउंड तीनों यूनिट में 30 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान के बॉलर और आॅलराउंडर 30 साल से कम के
पाकिस्तान की टीम की औसत उम्र 26 साल है। टीम के 4 खिलाड़ी 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं। इसमें फखर जमान (33), इफ्तिखार अहमद (32), तैयब ताहिर (30) और मोहम्मद रिजवान (31) 30 साल पार कर चुके हैं। टीम में सबसे एजेड फखर जमान हैं। वे 33 साल के हैं, जबकि नसीम शाह (20 साल) सबसे युवा हैं। पाकिस्तान के सभी बॉलर और आॅलराउंडर 30 साल से कम उम्र के हैं।
बांग्लादेश के कप्तान इस सीजन के
सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
औसत उम्र के मामले में तीसरा स्थान बांग्लादेश का है। टीम की औसत उम्र 26 साल है। कप्तान शाकिब अल हसन एशिया कप के मौजूदा सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वे 36 साल के हैं, जबकि शोरिफुल इस्लाम (22 साल) टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। टीम के दो खिलाड़ी 30 साल की उम्र पार चुके हैं।
नेपाल की टीम सबसे युवा
सिर्फ एक प्लेयर 30 पार
पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही नेपाल की टीम टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सबसे युवा है। टीम में सिर्फ करण केसी 31 साल के हैं। वे टीम में सबसे के सबसे एजेड खिलाड़ी हैं। साथ ही गुलशन झा (17 साल) टीम में सबसे युवा हैं।