Hindustanmailnews

एमसीयू ने बांग्लादेश के विवि के साथ किया अनुबंध

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि (एमसीयू) भोपाल ने सोमवार को बांग्लादेश के डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ अनुबंध किया है। एमसीयू के कुलपति डॉ. केजी सुरेश ने यह अनुबंध डैफोडिल के कुलपति प्रो. (डॉ.) लूतफर रहमान के साथ हस्ताक्षर किया। इसमें दोनों विश्वविद्यालय संकाय, शोधार्थी, विद्यार्थियों का आदान-प्रदान करेंगे। ढाका में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में प्रो. सुरेश ने कहा कि इस अनुबंध से एमसीयू के विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। प्रो. रहमान ने उम्मीद जताई कि इस अनुबंध से शोध प्रवृत्ति को मजबूती मिलेगी। इसके बाद प्रो. सुरेश ने इंडियन चैंबर आॅफ कॉमर्स द्वारा आयोजित शिक्षा मंच को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं की ओर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया। इस सम्मेलन में भारत और बांग्लादेश के कई कुलपतियों ने भाग लिया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights