महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के मेडिसिन विभाग को इस वर्ष नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) नई दिल्ली ने 21 सीटों की मंजूरी दे दी है। मेडिकल कॉलेज में 2016 से 14 सीटें ही थीं। इन सीटों की मंजूरी के बाद एमडी मेडिसिन की सीटों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इन सीटों के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर एडमिशन भी शुरू हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज की यह बड़ी उपलब्धि है। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि अभी तक मेडिसिन विभाग में सिर्फ 14 सीटें थीं और इसमें वृद्धि के लिए शासकीय स्तर पर पिछले दो वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे। सही वैज्ञानिक सोच और संसाधनों की उपलब्धता को देखते हुए हमें ये 21 सीट्स मिली हैं। अब 35 सीट हो जाने से प्रदेश का सबसे बड़े महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की सबसे बड़े क्लिनिकल विभाग के रूप में भी पहचान बन गई है।
दो वर्षों के प्रयास को सफलता
मेडिसिन विभाग में सिर्फ 14 सीटें थीं और इसमें वृद्धि के लिए शासकीय स्तर पर पिछले दो वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे। सही वैज्ञानिक सोच और संसाधनों की उपलब्धता को देखते हुए हमें ये 21 सीट्स मिली हैं ।
डॉ. संजय दीक्षित
डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज
शासकीय डॉक्टरों को मिलेगा फायदा
एनएमसी के अप्रूवल के लिए लंबे समय से मेडिसिन विभाग द्वारा तैयारी तक की गई थी। इन सभी सीटों के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। कुल 35 सीटों में से 18 अखिल भारतीय प्रतिभागियों के लिए हैं और 17 प्रदेश के छात्रों के लिए। इनमें से पांच सीटें शासकीय सेवारत कर्मचारियों के लिए रखी गई हैं।
-डॉ. वीपी पांडे
विभागाध्यक्ष मेडिसिन
एमजीएम कॉलेज