Hindustanmailnews

एआई की राह पर चला वाट्सएप, इस तरह बना पाएंगे खुद के अक जनरेटेड स्टीकर्स

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप वाट्सएप बीटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर एआई स्टीकर का सपोर्ट एड किया है। वाट्सएप पर यह पहला फीचर है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगा और अक स्टीकर बनाने में मदद करेगा। अक स्टीकर बनाने का विकल्प अभी केवल एंड्रॉइड 2.23.17.14 अपडेट में उपलब्ध है, जिसे केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए दुनियाभर में रोलआउट किया जा सकता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights