Hindustanmailnews

इंदौर में रियल इस्टेट क्षेत्र में विकास की बेहतर संभावनाएं : निर्मल अग्रवालक्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव के स्पेशल एपिसोड का प्रसारण सीएनबीसी आवाज पर आज शाम 6.30 बजे

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
सीएनबीसी आवाज शहर में पिछले दिनों शानदार रूप से आयोजित हुए क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव और गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स पर स्पेशल एपिसोड शनिवार और रविवार को शाम 6.30 बजे प्रसारित करेगा।
क्रेडाई इंदौर के चेयरमैन गोपाल गोयल ने बताया कि क्रेडाई कॉन्क्लेव और गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड्स के भव्य आयोजन को काफी सराहा गया और कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि और स्पीकर के रूप में शामिल हुए मनोज गौर (क्रेडाई नेशनल चेयरमैन), बोमन ईरानी (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट), शेखर पटेल (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट), अनुज पुरी (चेयरमैन एनरॉक) एवं करनसिंह सोढ़ी (हेड अल्टरनेटिव इंडिया, जेएलएल) और अन्य क्रेडाई सदस्यों ने क्रेडाई इंदौर टीम के इस प्रयास की सराहना की। क्रेडाई इंदौर के प्रेसिडेंट निर्मल अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर देशभर में चर्चा हुई है और इंदौर की छवि एक फास्ट ग्रोइंग सिटी के रूप उभरकर आई है, जहां रियल इस्टेट क्षेत्र में विकास की बेहतर संभावनाएं हैं। के्रडाई इंदौर के सेक्रेटरी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस आयोजन की सफलता हमारी पूरी टीम के विजन और डेडिकेशन का नतीजा है, जिसमें स्पॉन्सर्स और मीडिया का भी सहयोग है। इस कॉन्क्लेव में इंदौर के टॉप रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को जो प्रोत्साहन मिला है, उससे आगे भी और अच्छे प्रोजेक्ट्स शहर में तैयार होंगे और निश्चित ही इंदौर रियल इस्टेट की अपनी एक विशिष्ट पहचान बनेगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर क्रेडाई रियल इस्टेट डेवलपर्स एवं भवन निर्माताओं के साथ ही ग्राहकों के हित में कार्यरत संस्था है, जो अपनी पारदर्शिता, सही दाम, ग्राहक हितैषी गुणवत्तापूर्ण कार्य, समयनिष्ठा और बेहतर ग्राहक सेवाओं हेतु जानी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों और नीति निर्धारकों के साथ डेवलपर्स का एक विश्वसनीय संबंध स्थापित करना है। क्रेडाई इंदौर रियल इस्टेट डेवलपर्स और कस्टमर्स दोनों पक्षों की आवश्यकता और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है, जिससे डेवलपर्स की भी मांग पूरी हो और कस्टमर्स भी संतुष्ट रहे। शहरवासियों को उनकी पसंद और क्षमता के अनुरूप घर, विला, प्लॉट, बंगलो व कमर्शियल प्रॉपर्टी के कई विकल्प उपलब्ध करवाते हुए इंदौर क्रेडाई ने शहरवासियों के बीच एक भरोसेमंद संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सीएनबीसी आवाज पर प्रसारित होने वाले इस एपिसोड में आप इवेंट की हाईलाइट्स देख सकते हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights